गोपालगंज, सितम्बर 19 -- थावे। स्थानीय प्रखंड की ग्यारह पंचायतों के लिए शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित शिविर में रैयतों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। सीओ कुमारी रूपम शर्मा की देखरेख में अंचल कर्मियों ने 11 पंचायतों के कुल 659 रैयतों के आवेदन जमा किए। सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि राजस्व शिविर में आवेदन लेने के साथ ही उन्हें ऑनलाइन भी दर्ज किया गया। रैयतों की अधिक भीड़ को देखते हुए शनिवार को भी शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें रैयत अपना जमाबंदी प्रिंट सुधार के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। इस दौरान अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। प्रमुख कर्मचारी मनोज कुमार त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, दिनकर कुमार सिन्हा, मोहम्मद वकील अख्तर, सुरेश कुमार यादव, रंजीत कुमार शुक्ला और प्रमोद कुमार...