गोपालगंज, जुलाई 11 -- थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी कर 630 बोतल देसी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।थाने के एसआई सत्यम प्रताप को गुप्त सूचना मिली थी कि भुसाव डेरा स्थित एक मैरिज हॉल के पीछे नहर के पास शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंचीतो वहां मौजूद दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने नहर के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 14 कार्टन शराब बरामद की। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गइ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...