गोपालगंज, जुलाई 22 -- थावे। थावे प्रखंड परिसर में 29 जुलाई को मोबाइल सह चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से गोपालगंज, मांझा, कुचायकोट, उचकागांव और थावे प्रखंड के लोगों के विभिन्न वादों का मौके पर आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदालत में मुख्य रूप से बिजली बिल विवाद, बैंक ऋण, बीमा क्लेम सहित अन्य सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे निर्धारित तिथि को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...