गोपालगंज, अगस्त 31 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने शनिवार देर शाम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 22 बोतल देसी शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी थावे ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पास और गवंदरी नहर पुल के पास की गई। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि शिवस्थान गांव के मुकेश कुमार चौधरी के पास से एक बोतल, विदेशी टोला गांव के संतोष कुमार के पास से 20 बोतल और गवंदरी गांव के शम्भू साह के पास से एक बोतल देसी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...