गोपालगंज, अगस्त 19 -- थावे। थावे पुलिस ने छापेमारी कर दुर्गा मंदिर परिसर और बिहार सिनेमा हॉल के पास से 14 बोतल देसी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि भुसाव गांव निवासी लक्ष्मी राम के पास से 2 बोतल तथा नगर थाना क्षेत्र के सेमरा पूर्व टोला की प्रमिला देवी के पास से 12 बोतल शराब बरामद की गई। कुल 14 बोतल शराब जब्त की गई । दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...