गोपालगंज, जुलाई 21 -- थावे। थावे पुलिस ने रविवार की देर शाम देसी और अंग्रेजी शराब के साथ एक अधेड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी को थाना क्षेत्र के रिखई टोला तीनमुहानी के पास से पकड़ा गया, जिसके दोनों पैरों में सेलो टेप से चिपकाकर कुल 15 बोतल शराब छिपाई गई थीं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामचंद्रपुर गांव निवासी मंजय भगत के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार वह शराब की तस्करी में संलिप्त था। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...