गोपालगंज, जुलाई 9 -- थावे। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में थावे प्रखंड के 19 बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने संबंधित बीएलओ को 24 घंटे के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय में जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध सुसंगत विधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बीडीओ ने बताया कि जिन बीएलओ से जवाब मांगा गया है, वे भाग संख्या 256, 258, 261, 267, 270, 282, 287, 289, 290, 313, 314, 317, 318, 320, 321, 322, 323, 325 और 330 से संबंधित हैं। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड के सभी बीएलओ में हड़कंप मच गया है। अधिकारी पुनरीक्षण कार्यों में ...