गोपालगंज, अप्रैल 20 -- थावे । एक संवाददाता स्थानीय थाने के बंगरा हाता गांव में शनिवार की शाम हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान पीड़ित के गले से सोने की चेन और पॉकेट से 22 हजार रुपए भी निकाल लिए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़ित सुनील कुमार गोंड ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शनिवार की शाम करीब छह बजे वह अपने दरवाजे पर बैठकर अपनी मां रामावती देवी और पत्नी खुशबू देवी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही वृजेश मांझी, धोनी मांझी और दारोगा मांझी शराब के नशे में लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त तीनों ने सुनील कुमार के साथ मारपीट की और पॉकेट में ईंट खरीदने के लिए रखे गए 22 हजार रुपए छीन लिए।बचाने आई उसकी मां और पत्नी को भी हमलावरो...