गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- थावे। एक संवाददाता थावे पुलिस ने गुरुवार देर रात थावे बाजार से एक बोलेरो वाहन से 896 बोतल देशी शराब बरामद की। पुलिस को देखकर तस्कर कुहासा और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। वहीं लाइनर बाइक चालक और बोलेरो चालक भी वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया । थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक, वाहन मालिक व बाइक चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...