गोपालगंज, अगस्त 3 -- थावे। एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थावे प्रखंड में 20 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले यहां 83 मतदान केंद्र थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 103 हो गई है। प्रखंड की कुल 11 पंचायतों में से 10 में 1200 से अधिक मतदाता संख्या होने के कारण अतिरिक्त मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन नए मतदान केंद्रों पर बीएलओ की भी नियुक्ति कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी टोला पंचायत में 3, जगमलवा पंचायत में 2, सेमरा पंचायत में 3, वृंदावन पंचायत में 1, रामचंद्रपुर पंचायत में 1, धतीवना पंचायत में 1, फुलूगनी पंचायत में 3, इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में 2, लछवार पंचायत में 2 तथा एकडेरवा पंचायत में 2 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं क...