गोपालगंज, नवम्बर 3 -- थावे। थावे प्रखंड क्षेत्र में इस बार 2,111 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण और एसआईआर प्रक्रिया के बाद नए मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले थावे प्रखंड में कुल 78,051 मतदाता थे, जिनमें अब 2,111 नए नाम जोड़े जाने के बाद कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 80,162 हो गई है। नए मतदाताओं में विशेष रूप से युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...