गोपालगंज, अगस्त 12 -- थावे। स्थानीय प्रखंड सभागार में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पहली बार प्रमुख किरण देवी द्वारा सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर झंडा फहराया जाएगा। इसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। प्रमुख पति सह विधान पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने बताया कि झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद प्रखंड सभागार में सुबह 11 बजे नागरिक एवं पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसके साथ ही कई अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...