गोपालगंज, नवम्बर 13 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में बुधवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक चंद्रमा मांझी के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था। जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया गया कि प्रिंस कुमार अपने घर की छत पर बिजली के खंभे से आए अर्थिंग तार को ठीक कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर छत से नीचे गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...