पटना, दिसम्बर 19 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा है कि थावे मंदिर में माता के मुकुट की चोरी सरकार की व्यवस्था पर तमाचा है। यह घटना निंदनीय है। शुक्रवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था का जिम्मा अभी भाजपा नेता के पास है। एक ओर गृह मंत्री गरीबों के घर पर बुलडोजर चला रहे हैं तो दूसरी ओर बेखौफ चोरों ने मंदिर से चोरी कर ली। अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। सरकार में बैठे लोगों को इसका जवाब देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...