गोपालगंज, जून 30 -- थावे। थावे बाजार से रविवार देर शाम एक युवक की बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक चनावे गांव निवासी अली हुसैन अंसारी सब्जी खरीदने थावे बाजार आए थे। उन्होंने अपनी बाइक सेंट्रल बैंक के पास खड़ी की और बाजार में चले गए। जब वापस लौटे तो देखा कि बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थावे थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...