गोपालगंज, जुलाई 9 -- थावे। थावे बाजार से अज्ञात चोरों ने विगत पांच जुलाई को एक दुकानदार की बाइक चुरा ली। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के साकिर इंदरवा गांव निवासी शमशाद आलम ने थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शमशाद आलम ने बताया कि वह सुबह थावे ओवरब्रिज के बगल में स्थित डॉ. यासीन के मकान के नीचे अपनी बाइक लॉक कर दुकान में काम करने चला गया था। शाम को जब वह घर जाने के लिए निकला तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो उसने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...