गोपालगंज, नवम्बर 26 -- थावे। थावे बस पड़ाव पर बुधवार की अहले सुबह अचानक लगे जाम से ऑफिस जाने वाले कर्मियों और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जाम के कारण बसों और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से लगभग आधे घंटे में जाम खत्म करा दिया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...