गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- थावे। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर थावे पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सोमवार को गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 स्थित थावे बस स्टैंड पर एसपी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में एसआई पप्पु कुमार एवं पुलिस जवानों ने वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान गाड़ियों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई। अचानक जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात के पाए गए चालकों से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...