गोपालगंज, जून 4 -- थावे। एक संवाददाता थावे प्रखंड परिसर में बुधवार को प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, सीओ कुमारी रूपम शर्मा और अन्य अतिथियों ने किया । नव-निर्वाचित प्रखंड प्रमुख किरण देवी का फूल-माला और अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद अतिथियों को भी सम्मान स्वरूप बुके और अंग वस्त्र भेंट किए गए। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरी, ओमप्रकाश राय, दुर्गा राय और ओमप्रकाश सिंह ने संबोधित किया। समारोह में बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, डॉ. एस.के. यादव, पूर्व प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...