गोपालगंज, अप्रैल 14 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के धतिवना गांव से तीन महीने पूर्व अपहृत एक युवती को थावे पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाने के एसआई शशि सपना ने रविवार की देर शाम थावे जंक्शन से अपहृता को सकुशल बरामद किया। बताया गया कि धतिवना गांव निवासी सभानंद प्रसाद ने 12 जनवरी को अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस छानबीन में जुटी थी। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि अपहृता को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में 164 के बयान के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...