गोपालगंज, अगस्त 9 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे पड़ाव पर शनिवार सुबह से लगे महाजाम ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बताया जाता है कि रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए घरों से निकले लोगों की भारी भीड़ के कारण गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर थावे पड़ाव के पास सुबह 9 बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो शाम तीन बजे के बाद तक जारी रहा। भीषण जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। जाम का दायरा थावे बस स्टैंड से टोल प्लाजा, वेदु टोला बाईपास तक फैल गया। स्थिति संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। इस दौरान वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते रहे। सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष शशि सपना के नेतृत्व में थावे पुलिस और 112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम को हटाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के...