गोपालगंज, फरवरी 17 -- थावे। स्थानीय थाने के सामने सोमवार अहले सुबह गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर धान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक गोपालगंज से मीरगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सुबह करीब पांच बजे थावे थाने के सामने पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे लगी थाने की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर लदा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...