गोपालगंज, मार्च 5 -- थावे। एक संवाददाता थावे जंक्शन पर मंगलवार को जीआरपी ने संघन तलाशी अभियान के दौरान 58 बोतल विदेशी शराब बरामद की। यह शराब प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर फुट ओवरब्रिज के पास लावारिस हालत में पड़े दो पिट्ठू बैग से मिली।रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्करों द्वारा छोड़ी गई इन शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया है। जीआरपी थाना ने अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान जीआरपी जवान प्रेमनाथ राम, शेखर कुमार और रमन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...