गोपालगंज, फरवरी 18 -- । पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से लावारिस हालत में एक झोला बरामद किया। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि झोले की जांच करने पर उसमें से 57 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। मामले में अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान एसआई विनय कुमार चौधरी, रमन कुमार पासवान, रेखा कुमारी और शेखर कुमार सहित जीआरपी के अन्य जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...