गोपालगंज, अगस्त 2 -- थावे। थावे जंक्शन पर शुक्रवार को चलाए गए प्लेटफॉर्म जांच अभियान के दौरान जीआरपी ने एक रेल यात्री को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित पानी टंकी के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक यात्री की तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके पीठू बैग से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार यात्री सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा वार्ड संख्या-11 निवासी प्रिंस कुमार है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...