नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-128 में सड़क जाम कर थार गाड़ियों से स्टंट का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक थार को दिल्ली से जब्त कर लिया। यातायात पुलिस ने भी नंबर के आधार पर 57 हजार 500 रुपये का ऑनलाइन चालान किर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 22 सेकेंड के वीडियो को एक बाइक सवार द्वारा मोबाइल से बनाया गया। वीडियो में तीन काले रंग की थार गाड़ी दिख रही हैं। एक के पास दो-तीन युवक खड़े हैं, जबकि अन्य दो थार कार के चालक सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। दो कार को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। कार चालक एकाएक रफ्तार बढ़ाकर फर्राटा भी भरते नजर आ रहे हैं। कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी बचता दिखाई दे रहा है। फिर भी चालक बाज नहीं आ रहे। पहली कार के पास खड़े युवक कार चालकों को ...