मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना रिफाइनरी के अंतर्गत गांव भैंसा निवासी युवक ने नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि रास्ते में जाते समय नामजदों ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से थार गाडी से टक्कर मारने का प्रयास किया। इससे बचने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे उपचार को भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। गांव भैसा निवासी ओमवीर ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 13 नवंबर सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह घर से ड्यूटी करने रिफाइनरी जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में हनुमान मंदिर के समीप नामजद युवक दीपक सिंह, लवेंद्र निवासीगण नरसीपुरम, टाउनशिप ने अपने एक अन्य साथी के साथ थार गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया, इससे वह बच गया। आरोप है कि इसके बाद नामजदों ने जानलेवा हमला करते हुए ...