लखनऊ, नवम्बर 6 -- बंथरा में पेट्रोल पम्प पर हुई वारदात पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा इलाके में बुधवार की रात नशे में धुत थार सवार युवकों ने मामूली बात पर पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई कर दी। मारपीट में पंप कर्मी घायल हो गया। शोर सुनकर जब सो रहे अन्य पंप कर्मी पहुंचे तो आरोपी उनको देखकर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरदोई के उमरसंडा फतेहपुर हरिगंवा निवासी अनूप कुमार बंथरा में कानपुर रोड स्थित एसएस पेट्रोल पंप पर काम करता है। अनूप के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 3:30 बजे काले रंग की बिना नंबर की थार फ्यूल भरवाने पंप पर आई। चालक ने थार जहां लगाई थी, फ्यूल भरने में दिक्कत होती, इसलिए उससे गाड़ी मशीन के और नजदीक लाने को कहा गया। इस पर थार सवार लोगों ने बहस शुरू कर दी। इसी ब...