गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- मोदीनगर,संवाददाता। मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर शनिवार रात थार सवार युवकों द्वारा कार सवार महिला का एक किलोमीटर तक पीछा करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर युवकों ने महिला और उनकी बेटियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। मोदीनगर निवासी एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए मेरठ गई थी। शनिवार रात को वह कार से गंगनहर पटरी से होते हुए मोदीनगर निवाड़ी मार्ग होते हुए वापस मोदीनगर जा रही थी। जब वह मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर पहुंची तो थार सवार युवक उनकी कार का पीछा करने लगे। आरोप है कि एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद युवकों ने महिला की गाड़ी रोक ली। आरोप है कि युवकों ने महिला और उनकी पुत्री के साथ मारपीट और अभद्रता की। बताय...