आगरा, नवम्बर 6 -- दहेज की मांग और प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। पीड़ित रेखा कुमारी ने बताया उसका विवाह अभिषेक सिकरवार से 23 नवंबर 2023 को हुआ था। माता-पिता ने डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य के उपहार, नकद दिए थे। ससुराल पक्ष ने दहेज में थार वाहन और विला की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे भूखा-प्यासा रखा गया। गाली-गलौज और पीटकर घर से निकाल दिया। सास-ससुर, ननद व अन्य परिजनों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सदर पुलिस ने आरोपित अभिषक सिकरवार, नरेशपाल सिकरवार, उत्तम सिंह, आरती और सुमन सिकरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...