हापुड़, अक्टूबर 6 -- सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में लोग हथियारों की वीडियो भी बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार करते हुए उसकी कार को सीज कर दिया। युवक का थार पर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शनिवार को थार कार से एक युवक का तमंचा लहराने का स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को वायरल वीडियो के बारे में जानकारी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आदित्य त्यागी उर्फ चीकू निवासी गांव अच्छेजा को दिल्ली रोड स...