बुलंदशहर, जून 29 -- अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव पुठा के समीप थार चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सवार बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ऑटो सवार अनूपशहर के माजरा निवासी सुभाष, उसकी पत्नी पूनम और 7 वर्षीय बेटा मयंक, एक बेटी और ऑटो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सुभाष पत्नी और बच्चों के साथ गांव फरीदा बांगर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। थार चालक ऑटो को टक्कर मारने के बाद थार लेकर मौके से फरार हो गया। अमरगढ़ चौकी प्रभारी विशाल चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से थार की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...