देहरादून, अक्टूबर 10 -- विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की थार कार चोरी हुई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि अनिल पुत्र दर्शन सिंह निवासी कोतवाली हनुमत धाम रोड ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उनकी कार कोतवाली के पीछे बाईपास रोड पर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। कोतवाल ने बताया कि शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...