मिर्जापुर, फरवरी 15 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव पंचायत भवन के सामने शनिवार को थार और बुलेट में आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों को पीएचसी सर्रोई में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने बुलेट चालक की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी बुलेट चालक 25 वर्षीय गुंजन तिवारी व सवार 23 वर्षीय अमित तिवारी मिर्जापुर से घर वापस जा रहे थे। प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार ने पंचायत भवन के सामने टक्कर मार दी। चालक सहित थार को पुलिस ने पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...