गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। थायराइड का असंतुलन दिमागी बीमारी का भी कारण बन सकता है। थायराइड के लंबे समय तक असंतुलन से दिमागी भ्रम होता है। अवसाद, मेनिया, साइकोसिस के साथ ही सिजोफ्रेनिया जैसे लक्षण भी हो जाते हैं। यह सामने आया है बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोगियों के इलाज में। मानसिक रोग विभाग में पहुंचे सिजोफ्रेनिया के कुछ मरीजों में थायराइड असंतुलित मिला है। मानसिक रोग विभाग के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि 48 वर्षीय महिला को करीब एक साल से मानसिक बीमारी थी। परिजन उसका सालभर तक झाड़-फूंक करवाते रहे। इससे मर्ज बढ़ गया। इलाज के लिए घर वाले उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उसमें सिजोफ्रेनिया जैसे सभी लक्षण थे। वह दूसरों पर शक करती। कानों में आवाज सुनाई देती। मानसिक तौर पर वह असंतुलित और अस्वस्थ थी...