प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के संस्कृत विभाग की ओर से सोमवार को मेला क्षेत्र के कला कुम्भ मंच पर काव्य सरिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठी 'अंशुल' ने अपने गीतों के माधुर्य में श्रोताओं को भिगो दिया। अध्यक्षता कर रहे वैश्विक संस्कृत मंच प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी 'रसराज ने अपने कविताओं से कुम्भ की प्रासंगिकता एवं विश्वव्यापकता को स्थापित किया। संयोजक डॉ. आरुणेय मिश्र एवं समन्वयक डॉ. सत्यप्रकाश श्रीवास्तव रहे। प्रतिष्ठा मिश्रा ने चिंता व्यक्त की कि थामा जो हाथ तुमने कहीं छूट न जाए। तो वहीं रति मिश्रा ने मेरा ढल गया सोलहवां साल, तुमको जाने न दूंगी कहकर उर्मिला की पीड़ा को व्यक्त किया। डॉ. गजराज ने राम और कृष्णकथा आधारित अपने अवधी गीतों से सब...