पौड़ी, नवम्बर 12 -- विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम थापला में सात दिवसीय रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने मंचन में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रामलीला मंचन के दौरान रामलीला समिति के संयोजक संजय असवाल ने कहा कि हम सब को मिलकर अपनी धार्मिक विरासत को जिंदा रखना है। उन्होंने रामलीला में मंचन करने वाले पात्रों व सहयोग करने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में भी रामलीला मंचन जैसे धार्मिक आयोजन के प्रति आज भी गांवों की महिलाओं की आस्था कम नहीं हुई। कहा कि हर वर्ष बेहतरीन मंचन करने का और प्रयास करेंगे। रामलीला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने रामलीला समिति के कार्यों की सराहना की। कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। जिन्होंने ...