मेरठ, अप्रैल 14 -- शुभ करमन ते कबहुं न डरो, निश्चय कर अपनी जीत करो जयकारे के साथ रविवार को बैखाखी पर्व पर थापर नगर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से खालसा चेतना मार्च निकाला गया। बाबा महिंद्र सिंह और बाबा सुरिंद्र सिंह के सानिध्य में खालसा पंथ के स्थापना के समय पंज प्यारों में दूसरे नंबर के भाई भाई धर्मसिंह के जन्म स्थान सैफपुर में आयोजन किया गया। थापर नगर गुरुद्वारे से खालसा चेतना मार्च का शुभारंभ हुआ। खालसा चेतना मार्च थापर नगर से शुरू होकर खूनी पुल, सोतीगंज, बेगमपुल, लालकुर्ती, मवाना रोड होते हुए सैफपुर पहुंचा। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने कहा कि खालसा रूप वृक्ष जो गुरु गोविंद सिंह के समय प्रफुल्लित हुआ उसका बीजारोपण गुरुनानक देव ने कर दिया था। वहीं दूसरी ओर, लालकुर्ती कलीधर गुरुद्वारे से भी खालसा चेतना मार्च निकाला गया। सरदार तरलोचन सिंह, मंजी...