मेरठ, जून 12 -- सपा नेता सरदार परविंदर सिंह ईशू के नेतृत्व में गुरुवार को थापरनगर में बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोगों ने हाथ में घड़े लेकर विरोध किया। सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि ऊर्जा राज्यमंत्री शहर में ही रहते हैं। उसके बाद भी आए दिन बिजली की कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या के जनता परेशान है। पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे है। प्रदेश सरकार बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने में पीछे नहीं हटती। मांग की कि जल्द से जल्द बिजली की समस्या से निस्तारण करने का कार्य करें। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जय करन भूटानी, राजीव सोनकर, रविंद्र सिंह, पिंकी, सतेन्द्र सोनकर, राजू शर्मा, पीयूष प्रजापति, इरफान मंसूरी, राजकुमार, मजीद, उवैस, शादाब अंसारी, सुहैल, अमित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...