लखनऊ, जून 23 -- हक के लिए जीपीओर पर जुटे दिव्यांग, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन लखनऊ, संवाददाता। दिव्यांग महागठबंधन संगठन के बैनर तले सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारी संख्या में दिव्यांगजन जीपीओ पर एकत्र हुए। यहां से इन्हें प्रदर्शन करते हुए डीजीपी कार्यालय जाना था, लेकिन पुलिस ने जीपीओ पर ही इनसे ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। संगठन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू किया था, लेकिन इस अधिनियम के तहत थानों पर काम नहीं हो रहा है। अधिकांशत: पुलिस कर्मी ही इस अधिनियम के बारे में नहीं जानते। कहा कि पुलिस थानों में दिव्यांगों की सुनवाई ठीक से नहीं हो रही है। कई मामलों में पुलिस ने मुकदमें ही नहीं लिखे और कई मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। महासचिव ने मांग की है कि इस अधिनियम के तहत ही...