मेरठ, अक्टूबर 14 -- पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रमों में लगभग 700 नागरिक, महिलाओं और व्यापारियों ने भाग लिया। अभियान थाना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर, मंगल बाज़ार, क़स्बा बहसूमा में चलाया गया। वहीं ▪️थाना रोहटा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज सतवाई, बैंक ऑफ़ बडौ़दा सतवाई, पंचायत भवन रसूलपुर मढ़ी और ▪️थाना हस्तिनापुर में सुकृति इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम पंचायत सिरजेपुर, कस्बा लाइब्रेरी, थाना सरधना क्षेत्र के सेट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कालेज में चलाया गया। जिसमें साइबर अपराधों ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग कॉल, फेक वेबसाइट, बैंकिंग धोखाधड़ी, जॉब फ्रॉड, टेलीग्राम फ्रॉड एवं सोशल मीडिया ठगी के प्रति सतर्क रहने के लिए जागरुक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...