भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर। आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई तेज हो गई है। रविवार को जिले के विभिन्न थानों में गुंडा परेड कराया गया। थानों के गुंडा पंजी में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं उन्हें थाने पर बुलाया गया। पंजी में नए नाम भी जोड़ने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने भी चुनाव को ध्यान में रख असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...