बदायूं, अक्टूबर 14 -- उसहैत। थाने से मात्र 40 कदम की दूरी पर पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में रसोई का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी तहरीर प्रधानाध्यापिका पूनम भारद्वाज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापिका पूनम भारद्वाज द्वारा तहरीर में कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर छात्र-छात्राओं के लिए बनने वाले भोजन में प्रयुक्त सामान गैस सिलेंडर, चूल्हा, भगोना और भोजन थाल आदि चोरी कर लिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...