फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद पुलिस के क्या कहने। पुलिस की मेहरबानी से ही थाने से चंद कदम की दूरी पर एक घर मे सट्टे की खाईबाड़ी चल रही थी। वीडियो वायरल होने पर उच्चाधिकारियो ने इसे संज्ञान लिया और गोपनीय रूप से जाल बिछाते हुये टीम गठित कर दी। शमसाबाद पुलिस को तो कानोकान इसकी खबर उस समय लगी जब टीम घर पर पहुंच गयी थी। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा के नेतृत्व में एसओजी और अन्य पुलिस बल ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को मय नगदी के साथ पकड़ लिया। टीम भी हैरान थी कि थाने से चंद कदम की दूरी पर यह सब कुछ कैसे हो रहा है। थाने के पास सट्टा होने का एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा हैकि इस वीडियो को बड़ेअधिकारी ने संज्ञान में लिया। शमसाबाद थाने की पुलिस को कानोकान खबर न लगे इस पर पूरी रणनीति तैयार की गयी। दूसरी सर्किल के एक ...