फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- कंपिल, संवाददाता थाने में शिकायत करने जा रहे युवक पर दबंगों ने रास्ते में हमला कर फायरिंग कर दी। गाली-गलौज और ईंट पत्थर से मारपीट में युवक समेत परिजन घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव आजमनगर निवासी श्यामसुंदर ने बताया कि मंगलवार दोपहर ब्लॉक प्रमुख की ओर से गांव में सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा था। घर के सामने सड़क निर्माण को लेकर पड़ोसी युवक कार्य में बाधा डालने लगा। विवाद बढ़ने की आशंका पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच की और पीड़ित को थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। आरोप है कि परिजनों के साथ थाने जा रहे श्यामसुंदर को आरोपी युवक ने रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। विरोध करने पर ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने...