नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। फेज दो थाने में बुधवार को 498 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया हुई। इन वाहनों में दोपहिया के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल रहे। नीलामी प्रक्रिया में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलामी में प्रतिभागियों ने बोली लगाई। उच्चतम बोली 18 लाख रुपये की प्राप्त हुई। पूरी नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। इस नीलामी से प्राप्त धनराशि नियम के अनुसार सरकारी खजाने में जमा कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...