जौनपुर, दिसम्बर 29 -- गौराबादशाहपुर। नयनसंड स्थित डा.शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल की ओर से रविवार को गौराबादशाहपुर थाना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थाना के सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चेयरमैन डा.शकुंतला यादव और पूर्व सीएमओ डा. रामअवध यादव के निर्देश पर किया गया। डा.जीएस यादव, डा.अरुण तिवारी और डा.अमित कुमार ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सचिन यादव, प्रबंधक सत्येन्द्र यादव, पीपी श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, गोल्डन, गोपी, ज्योति, त्रिवेणी, सुमन, नेहा, सोनाली, खुशहाली और देवेंद्र अन्य मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य पुलिस ...