रुद्रपुर, फरवरी 9 -- गदरपुर। रविवार दोपहर थाने के पीछे खुली जगह में रखी तीन बाइक और एक स्कूटी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। थाने में बने रहे आवास की चार मंजिल पर काम कर रहे मजदूरों ने आग लगने की सूचना पुलिस कर्मियों को दी। थानाध्यक्ष जसवीर चौहान उस वक्त थाने के सामने बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे। सूचना पर वह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों ने रेत और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांक तब तक तीन बाइक और एक स्कूटी जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...