हापुड़, जून 4 -- ईद उल अजहा व आगामी त्योहारों को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ अनीता चौहान ने की। वहीं बैठक में गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी खुले में न की जाए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सभी नियमों का पालन करेंगे और अपने मोहल्ले व गांवों में शांति बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ब...