देवरिया, अगस्त 18 -- खुखुंदू (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देवरिया के खुखुंदू थाने में आयोजित कार्यक्रम के बीच भोजपुरी गीत की धुन पर नाच-गाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी विक्रांत वीर ने मामले की जांच सीओ सलेमपुर को सौंपी है। अब कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जिले के सभी थानों में धूमधाम से मनाई गई। डीजीपी का सख्त फरमान था कि परिसर में भीड़भाड़ और डीजे बजाने की गतिविधियां नहीं होंगी। बावजूद इसके आधी रात के बाद खुखुंदू थाने में नाच-गाना हुआ। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 'चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली...' गीत की धुन पर कुछ...